जलग्रहण विकास के नवाचारों पर मंथन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

Update: 2025-12-05 14:10 GMT

 

उदयपुर,  । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव 2025 का एक दिवसीय भव्य आयोजन शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक उदयपुर ग्रामीण माननीय फूल सिंह मीणा, जिला परिषद सीईओ  रिया डाबी ने की। महोत्सव में विभागीय अधिकारियों, सामाजिक संगठनों व विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने जलग्रहण विकास के क्षेत्र में किए जा रहे नवोन्मेषी कार्यों को साझा किया

महोत्सव के दौरान राजीविका, अर्पण सेवा संस्थान, महान सेवा संस्थान सहित संभाग के सभी जिलों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी, पीपीटी और वीडियो फिल्म के माध्यम से जलग्रहण कार्यों की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।

कार्यक्रम में विधायक मीणा, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण अतुल जैन तथा भारत सरकार के वाटर हीरो डॉ. पी.सी. जैन ने मुख्य आकर्षण रहा वाटरशेड महोत्सव कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

जलग्रहण कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सरपंचों, जलग्रहण योद्धाओं, जलग्रहण विकास समिति सदस्यों तथा सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। साथ ही भारत सरकार से 20 लाख रुपये प्रति परियोजना पुरस्कार प्राप्त करने वाली उदयपुर की 06 परियोजनाओं और राजसमंद की 01 परियोजना को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने योजना से हुए लाभ, जल संरक्षण से बदले ग्रामीण जीवन और जल-सम्मृद्धि के अनुभव साझा किए। अंत में जल-शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें सभी ने जल-संरक्षण को जीवन-शैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

Similar News