सुनीता मीणा लगातार दूसरे वर्ष भारतीय लेक्रोज टीम की कप्तान घोषित-

Update: 2026-01-31 15:20 GMT


उदयपुर,  । रियाद सऊदी, अरब में 1 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली एशियाई लैक्रोज गेम्स में उदयपुर की बेटी सुनीता मीणा को लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसकी जानकारी सीईओ तौफीक लारी ने दी।

सुनीता को कप्तान बनाए जाने पर उदयपुर जनजाति क्षेत्र में हर्ष की लहर है । सुनीता को कप्तान बनने पर उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी, उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आयुक्त क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग कन्हैयालाल स्वामी, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण राहुल जैन, जिला खेल अधिकारी डॉक्टर महेश पालीवाल सहित लैक्रोज के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। साथ ही प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामनाएं दीं। सुनीता मीणा की कप्तानी में ही पिछले वर्ष भारतीय टीम ने समरकंद उज़्बेकिस्तान में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था।

Similar News