हज यात्रा 2026 प्रशिक्षण एवं टीकाकरण 8 फरवरी को

Update: 2026-01-30 14:00 GMT


उदयपुर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर के निर्देशानुसार उदयपुर एवं राजसमन्द जिले से राजकीय कोटे से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले कुल 250 हाजियों (उदयपुर- 226 एवं राजसमंद- 24) का हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम 8 फरवरी 2026 रविवार को सुबह 10 बजे से अलीपुरा मस्जिद, रजा गार्डन, उदयपुर में आयोजित होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उदयपुर खुशबू शर्मा ने बताया कि सभी संबंधित हज यात्री जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रशिक्षण में भाग लें।

Similar News