उदयपुर, । प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार लिए गए निर्णय के तहत सुन्दरसिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय, अम्बामाता, उदयपुर में प्रतिदिन सायं 03ः00 बजे से रात्री 09ः00 बजे तक रात्रीकालीन ओ.पी.डी. सेवायें उपलब्ध होगी। बैठक में जिला चिकित्सालय, अम्बामाता के अधीक्षक डॉ0 राहुल जैन, मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग एवं निश्चेतन विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसमें निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्साधिकारी उपरोक्त समय में अपनी सेवायें देंगे जिसमें सामान्य व नॉन क्रिटिकल रोगी जिनको पेट दर्द, सिर दर्द, उल्टी, बुखार जुकाम इत्यादि सामान्य शिकायतों का ईलाज किया जाएगा व चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों व चिकित्सकों की सेवायें अनुकूलतम उपयोग में ली जा सकें।
अम्बामाता एवं आस-पास के निवासियों को ओ.पी.डी. समय के उपरान्त भी नॉन क्रिटिकल शिकायतो का ईलाज उपलब्ध होगा इससे प्रातःकालीन ओ.पी.डी. समय में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे रोगियों की संख्या में कमी भी आएगी । वर्तमान में प्रतिदिन 900 से 1100 रोगी प्रतिदिन चिकित्सालय में इलाज के लिए आते हैं। चिकित्सालय में मेडिसिन, स्त्री प्रसूति रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, निश्चेतक, पैथोलॉजी विभाग के चिकित्सक कार्यरत है। हाल ही में चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज से तीन यूनिट स्त्री प्रसूति रोग, शिशु रोग, निश्चेतन विभाग की यूनिट इस चिकित्सालय लगायी गई है। डॉ जैन ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग की यूनिट भी इस चिकित्सालय में लगायी जाएगी जिससे वरिष्ठ फिजिशियन एवं वरिष्ठ सर्जन की सेवाएं चिकित्सालय में उपलब्ध हो सकेंगी।