राजस्थान विधानसभा में सेंट्रल हॉल बनाने की तैयारी पूरी

Update: 2025-12-05 17:50 GMT

जयपुर

राजस्थान विधान सभा में अब संसद की तर्ज पर नए नवाचार किए जा रहे हैं और इसी क्रम में विधानसभा भवन में सेंट्रल हॉल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. यह नया ऑडिटोरियम विधानसभा की पांचवीं मंजिल पर बनाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि जल्द ही राजस्थान विधानसभा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त सेंट्रल हॉल तैयार होगा. इस सेंट्रल हॉल में महापुरुषों के तीन आयामी चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि आने वाले आगंतुकों को प्रदेश की समृद्ध विरासत और योगदान का समग्र परिचय मिल सके.

देवनानी ने कहा कि सेंट्रल हॉल को बहुउद्देश्यीय स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें राजस्थान की कला, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाती विशेष पेंटिंग्स भी लगाई जाएंगी. सत्र के दौरान यह हॉल विधायकों, विभागीय अधिकारियों और आगंतुकों के बीच विचार विमर्श का प्रमुख केंद्र रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने सचिवालय और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सेंट्रल हॉल के प्रारूप और संपूर्ण परिकल्पना पर विस्तृत चर्चा की और उपयुक्त स्थान चिह्नित करने के निर्देश भी दिए.

Similar News