अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज में म्यूजिक सिस्टम में आग, 13 लाख का नुकसान

Update: 2025-12-06 08:09 GMT

अजमेर  |अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में देर रात म्यूजिक सिस्टम में आग लगने की घटना घटी। पीड़ित पवन बालोटिया ने बताया कि कॉलेज में 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक चल रहे कल्चरल प्रोग्राम के दौरान शुक्रवार रात फैशन शो और डीजे नाइट का आयोजन हुआ। रात 11 बजे तक कार्यक्रम चलने के बाद म्यूजिक सिस्टम को बंद करके छोड़ दिया गया था।

रात करीब 2 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर पीड़ित मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके म्यूजिक सिस्टम में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा गई। आग के कारण सिस्टम की सारी मशीनें जलकर राख हो गईं और करीब 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

पीड़ित ने बताया कि घटना के समय कॉलेज में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था, केवल स्टूडेंट ही वहां मौजूद थे। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल देव ने बताया कि मामले की जांच और अनुसंधान जारी है। कॉलेज में चल रहे कल्चरल प्रोग्राम के दौरान यह घटना हुई है और पुलिस संभावित कारणों की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News