चित्तौडगढ । राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु निःशुल्क स्वेटर एवं ऊनी टोपी वितरित की गई। कार्यक्रम में सर्दी की वर्दी अभियान 5.0 के तहत विद्यार्थियों को यह सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं।
संस्था प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा, घोसुंडा मंडल अध्यक्ष किशन जाट द्वारा सभी बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध करवाए गए, जो समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
समारोह के मुख्य अतिथि किशन जाट ने कहा कि “जरूरतमंद बच्चों की मदद करने पर जो सच्ची खुशी मिलती है, उसकी तुलना किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती।” उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय के बच्चों के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उनियारा फाउंडेशन से जुड़ी रेखा माली ने अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक एवं नेक पहल बताया।
कार्यक्रम में उनियारा फाउंडेशन एवं सर्दी की वर्दी अभियान के संस्थापक गणेश उनियारा द्वारा भामाशाह किशन जाट का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया। स्वेटर और टोपी प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
समारोह में विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष भेरूलाल रेगर, गोविंद रेगर, चेतन रेगर, प्रेम बाई, बदाम बाई, काली बाई, रतनी बाई, जुम्माबाई सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
