अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी, अब तक 68 प्रकरण दर्ज, 1434 मैट्रिक टन खनिज जब्त

उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देष पर प्रदेष भर में अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी है। उदयपुर जिले में जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक योगेष गोयल के निर्देषन में उपखण्ड स्तर पर गठित टीमों के माध्यम से लगातार कार्यवाही की जा रही है।
खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खान विभाग का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन/परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की गई। अभियान के तहत अब तक अवैध
खनन के 2 प्रकरण, अवैध निर्गमन के 40 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 7 प्रकरण
सहित कुल 68 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें कुल 1434 मैट्रिक टन खनिज जब्त किया गया एवं अवैध खनन की 8.97 लाख रूपए शास्ती वसूल की गई है। अंसारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।