आदिनाथ मंदिर में सत्तरभेदी पूजा व ध्वजा परितर्वन आज
By : vijay
Update: 2025-05-09 13:09 GMT
उदयपुर । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में 100 फिट रोड स्थित आदिनाथ भगवान मंदिर में शनिवार 10 मई को सत्तरभेदी पूजा व ध्वजा परितर्वन का आयोजन होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर एवं कार्यक्रम संयोजक सुबह 7.45 बजे पूजा एवं ध्वजा परिवर्तन होगी जिसमें सत्तरभेदी की पूजा पढ़ाई जाएगी। आयोजन के बाद नवकारसी का आयोजन किया जाएगा।