उदयपुर । राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क कंप्यूटर पाठ्यक्रम आरएससीआईटी का शुभारंभ किया गया। सुमन रावत ने बताया कि निवर्तमान पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा ने शहर के रावत कंप्यूटर पर निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया। जिसमें 20 चुनिंदा बच्चों को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क 3 महीने का कंप्यूटर बेसिक कार्यक्रम प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण में सहयोगी दिलीप रावत एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। डॉ शिल्पा पामेचा द्वारा सभी को पुस्तक भेंट की गई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करी गई तथा सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना कर आगे भी महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु नई योजनाओं को विस्तार से बताया गया।