राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ का रव‍िवार को होगा झीलों की नगरी से विहार

Update: 2025-12-13 09:15 GMT

उदयपुर। झीलों की नगरी में पांच माह तक धर्म ज्ञान की गंगा प्रवाहित कर अब राष्ट्रसंत इस ऐतिहासिक नगरी से विहार कर केसरिया जी की ओर प्रस्थान करेंगे। चातुर्मास अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि सर्वऋतु विलास स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में चातुर्मास पूर्ण राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ रविवार को उदयपुर से दोपहर 1 बजे माली कॉलोनी सौ फीट रोड पर स्थित नारायण सेवा संस्थान के वर्ल्ड ऑफ ह्यूमेनिटी से अपनी विहार यात्रा आरंभ करेंगे। विदाई समारोह में सर्वऋतु विलास स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर व पुलक मंच परिवार, महावीर युवा संगठन के पदाधिकारी सदस्यों सहित सकल जैन समाज के महिला पुरुष जुटेंगे। जहां भारी मन से आचार्य संघ को शहर से प्रस्थान के बाद शाम 5 बजे आचार्य का प्रथम पड़ाव सेक्टर-11 स्थित हृदयम में होगा।

आचार्य विहार करते हुए आगामी दिनों केसरियाजी (ऋषभदेव) पधारेंगे। संघस्थ 8 मुनि-आर्यिकाओं का भी विहार होगा। इनके साथ कदम-कदम पर समाज के गुरु सेवक श्रावक श्राविकाएं भी रहेंगे। आचार्यश्री ने चातुर्मास के लिए 6 जुलाई को फतह स्कूल के बाहर से शहर में मंगल प्रवेश किया था एवं 13 जुलाई को टाउनहॉल में भव्य कलश स्थापना के साथ उनके उदयपुर चातुर्मास की शुरुआत हुई थी।

Tags:    

Similar News