जिले के विभिन्न कस्बों - ढाणियों में जाएंगे रथ, सुझाव पेटियों के माध्यम से लेंगे आमजन के सुझाव

Update: 2025-12-13 14:12 GMT

उदयपुर,। वर्तमान राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में व्यापक स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ अभियान के तहत मोबाइल एलईडी वैन रथों को शनिवार को सूचना केंद्र से जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये एलईडी रथ जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न गांवों एवं कस्बों में आमजन को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे।

सूचना केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री  हेमंत मीणा सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य अतिथियों ने विधिवत रूप से एलईडी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री  मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में विकास, सुशासन और जनहित को सर्वाच्च प्राथमिकता दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा एवं आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिनकी जानकारी अब एलईडी रथों के माध्यम से सीधे आमजन तक पहुँचेगी।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, समाजसेवी गजपाल सिंह, पुष्कर तेली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, एसडीएम गिर्वा अवुला साईं कृष्ण, समाजसेवी तख्तसिंह शक्तावत, ललित सिंह सिसोदिया, करण सिंह, सुरेश वैष्णव, जगदीश शर्मा, सुनीता, पिंकी मंडावत, डॉ. सीमा चंपावत, सुनील चौधरी, शैलेंद्र चौहान, रणजीत सिंह, दिगपाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रूट चार्ट तय, उपखण्ड स्तर पर अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि 26 दिसंबर तक ये रथ जिले की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के गाँवों और कस्बों में जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित प्रचार गतिविधियां करेंगे। इस हेतु विधानसभा वार रूट चार्ट तय कर एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों-कमर्चारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। ये रथ प्रतिदिन हर विधानसभा में करीब 4 से 7 गांवों में जाएंगे तथा निर्धारित स्थान पर रात्रि विश्राम होगा।

सुझाव पेटिका के माध्यम से लिये जाएंगे आमजन के बहुमूल्य सुझाव

उल्लेखनीय है कि एलईडी रथों पर ऑडियो-विजुअल माध्यम से राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, विकास परियोजनाओं, लाभार्थी योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन रथों पर सुझाव पेटिका भी उपलब्ध रहेगी जिसके माध्यम से आमजन भी अपने क्षेत्र के विकास, पॉलिसी स्तर, योजनाओं से संबंधित बहुमूल्य सुझाव सीधे शासन तक पहुँचा सकेंगे, इन सुझाव पेटिकाओं के माध्यम से प्राप्त होने वाले बहुमूल्य सुझावों की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News