उदयपुर में प्रभारी मंत्री मीणा ने गिनाईं राज्य सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां
उदयपुर। राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखते हुए कहा कि “जनता से किए गए वादों को निभाना हमारी प्राथमिकता रही है और इसके परिणाम आज प्रदेशभर में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा कि सरकार के संकल्प पत्र में लिए गए 392 संकल्पों में से 274 संकल्प पूर्ण या प्रगतिरत हैं। अर्थात् जिन कार्यों को 5 वर्षों में पूरा करने का वादा किया गया था, उनमें से करीब 70 प्रतिशत कार्य महज 2 वर्षों में ही पूरे कर लिए गए हैं। बजट घोषणाओं में भी 73 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण अथवा प्रगतिरत हैं। उन्होंने कहा कि यह 2 साल केवल उपलब्धियों के नहीं, बल्कि समृद्ध, सुरक्षित और आत्मनिर्भर राजस्थान की मजबूत नींव रखने के साल हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की मजबूत पहचान
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज राजस्थान 11 राष्ट्रीय योजनाओं में देशभर में प्रथम, 5 में द्वितीय और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है, जो प्रदेश के प्रभावी सुशासन का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि 90 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, जबकि 1.53 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही 20 हजार नई सरकारी नियुक्तियां और दी जाएंगी। प्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सफल आयोजन कर राजस्थान ने खेलों के क्षेत्र में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मीणा ने कहा कि धर्मांतरण विरोधी कानून के जरिए लालच, भय या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कठोर दंड का प्रावधान किया गया है। महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति और कमजोर वर्गों को विशेष सुरक्षा दी गई है।
समृद्ध राजस्थान और निवेश का नया दौर
उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपतियों और बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने भाग लिया। प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग नीति और प्रवासी मामलात विभाग का गठन किया गया है। राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है, जिससे निजी क्षेत्र में ढाई लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। राइजिंग राजस्थान के अन्तर्गत उदयपुर जिले में 816 एमओयू हुए थे, जिनमें 308210 करोड़ निवेश एवं 306290 रोजगार प्रस्तावित है। इनमें से अब तक 27 इकाइयों द्वारा उत्पादन प्रारंभ कर दिया है, जिनमें 2957 करोड़ रू. का निवेश हुआ और 1515 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हुआ है।
2 साल बनाम 5 साल - आंकड़े खुद बोलते हैं
प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2 वर्षों में कांग्रेस के 5 साल से अधिक कार्य किए हैं। बिजली उत्पादन क्षमता, सिंचाई, सड़क निर्माण, पशु चिकित्सा सेवाएं, गोशाला अनुदान और ग्रामीण अधोसंरचना में उल्लेखनीय प्रगति की गई है।
उदयपुर जिले में विकास की नई तस्वीर
प्रेस ब्रीफिंग में उदयपुर जिले की उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। शहर में एलिवेटेड रोड, आयड नदी पर 4-लेन ब्रिज, फतहसागर स्थित नेहरू उद्यान का जीर्णाद्धार, जल जीवन मिशन के तहत 51 हजार से अधिक नल कनेक्शन, सड़कों, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़े कई बड़े कार्य प्रगति पर हैं। महाराणा प्रताप खेलगांव में 3.04 करोड रूपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए गए। मुख्यमंत्रीं जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण के तहत् 112.69 करोड की लागत से 7247 कार्य पूर्ण हुए। द्वितीय चरण के तहत् 1461 कार्यों की स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं। औद्योगिक विकास के लिए वल्लभनगर क्षेत्र के माल की टूस में श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की गई। मंत्री श्री मीणा ने कहा कि उदयपुर शहर में पेयजल पाईप लाईन के लिये 15 करोड रूपये के कार्य, वल्लभनगर-उदयपुर में 25 करोड़ की लागत से बांध निर्माण, 190 करोड लागत से 30.6 किमी लंबी बागोलिया फीडर का निर्माण, जिले में 30490.33 लाख रूपये का व्यय कर 163.66 किलोमीटर नवीन सड़कों सहित कुल 680.33 कि.मी. सडक विकास कार्य किए गए। 8743.51 लाख के भवन निर्माण कार्यों भी प्रगति पर हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 449.80 करोड़ रूपये व्यय, 51298 नए नल कनेक्शन जारी किए गए। पर्यटन विकास के लिए जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में 209.00 लाख की लागत से रेपटाईल हाउस निर्माण कराया गया। वहीं महाराणा प्रताप ट्यूरिज्म सर्किट व ट्राईबल ट्यूरिज्म सर्किट की डीपीआर प्रगतिरत है।
प्रत्यक्ष लाभ योजनाओं में हुए लाभान्वित
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की प्रत्यक्ष लाभ योजनाओं में भी आमजन को लाभान्वित किया गया। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान व मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के माध्यम से जलस्त्रोतों एवं पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कार्य हुए। पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल अभियान तथा ग्रामीण व शहरी सेवा पर्व के माध्यम से आमजन की लंबित समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण होने से बड़ी राहत मिली। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में कुल 2579 आशार्थियों को 4.34 करोड रूपये का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क मंगला पशुबीमा योजना में 46423 पशुओं का बीमा किया। वहीं वर्ष 2025-26 में 54400 पशुओं का लक्ष्य है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 24,366 नये पेंशनरों को जोडा गया। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 2473 लाभार्थियों पर 292.93 लाख रुपये का व्यय किया गया। मुख्यमंत्री विशेषयोग्यजन स्कूटी योजनान्तर्गत 144 स्कूटियों का वितरण किया गया। संरक्षित खेती कार्यक्रम में 36000 वर्गमीटर क्षेत्र में पॉली हाउस की स्थापना। 245.29 लाख का अनुदान भुगतान किया गया। प्रत्येक ब्लॉक में 13 आदर्श आंगनबाडी केंद्र विकसित किए, साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नवीन आंगनबाडी केंद्र की स्थापना की गई। प्रधानमंत्री सुर्य घर योजना के तहत कुल 8734 प्राप्त आवेदनों में से 5731 कनेक्शन जारी किए गए। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में उदयपुर के कुल 3889 वरिष्ठ जनो को रेल एवं 197 को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई गई। विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में 9.93 करोड़ रूपए व्यय करते हुए कुल 54 हजार 767 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना में 1798 एवं देवनारायण स्कूटी योजना में 12 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में 1510 लाभार्थियों के खाते में 75.50 लाख, जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता के तहत 4428 लाभार्थियों को 221.40 लाख रूपए की राशि का हस्तांतरण की गई। लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 31257 लाभार्थी को 781.42 लाख, जननी सुरक्षा योजना में कुल 83585 लाभार्थी को 10 करोड़ 86 लाख 60 हजार 500 रूपए एवं मॉ वाउचर योजना में कुल 8826 लाभार्थी को 39 लाख 71 हजार 700 रूपए का भुगतान किया गया।
जनजाति समाज का बढ़ाया गौरव
प्रभारी मंत्री श्री मीणा ने जनजाति उत्थान के लिए हुए कार्यां का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जनजाति समाज का गौरव बढ़ाने का प्रयास किया। भगवान बिरसा मुण्डा के 150वें जयंती वष र्पर जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़े का धूमधाम से आयोजन हुआ। जिले में गत 02 वर्षो में 32 व्यक्तिगत एवं 34 सामुदायिक कुल 66 वनाधिकार हक पत्र जारी किए गए। राजकीय जनजाति आश्रम/खेल छात्रावासों के विद्यार्थियों को 2.05 करोड़ रूपए खाते में हस्तांतरित की गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला उदयपुर के अनुसूचित क्षैत्र में 42000 नए नल कनेक्शन किये गए। 55000 अनुसूचित जनजाति किसानो को संकर किस्मो के सब्जी मिनिकिट निःशुल्क वितरित किए गए। खण्ड-कोटडा में आवासीय विद्यालय देवला, आश्रम छात्रावास, फलासियां तथा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कोटड़ा व खेरवाड़ा के भवन निर्माण के कार्य प्रगतिरत हैं।
यह भी रहे उपस्थित
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राज्यसभा सांसद Bचुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती,, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, समाजसेवी गजपालसिंह, पुष्कर तेली सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
