उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। परसाद पुलिस थाना क्षेत्र में पारेई पुल के पास आमने-सामने दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
परसाद थाना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अहमदाबाद की ओर से तेज गति से आ रहा एक ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा। ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए उदयपुर की दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से जा टकराया। भिड़ंत के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया।
सूचना मिलने पर परसाद पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारियों की मदद से तीनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद मृत चालक का शव करीब दो घंटे तक ट्रक के केबिन में फंसा रहा। पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और परसाद अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान रामस्वरूप 32 वर्ष पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी संवादी आमेर जयपुर के रूप में हुई है। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।