सूचना केंद्र से दिल्ली गेट तक शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी रैली के जरिए दिया जागरूकता का संदेश
उदयपुर, । वर्तमान राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (11 से 26 दिसंबर) के अंतर्गत शनिवार को शहर में एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली सूचना केंद्र से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दिल्ली गेट पर संपन्न हुई। इस विशेष वाहन रैली में अधिकांश ऑटो रिक्शा शामिल रहे, रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।
जागरूकता रैली को जिले के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञान देव विश्वकर्मा, यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजना, आधार फाउंडेशन के सीईओ नारायण चौधरी, समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आरटीओ ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा से जोड़ना एवं यातायात नियमों के प्रति सजग रखना है। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा को विशेष रूप से इस मुहिम इसलिए शामिल किया गया क्योंकि शहर में अनुशासित एवं सही स्थान पर खड़े ऑटो रिक्शा से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होती है। साथ ही, रैली में शामिल कई ऑटो रिक्शा बाल वाहिनी संचालक भी हैं, जो बच्चों को विद्यालय लाने-ले जाने का कार्य करते हैं, इसलिए उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ऑटो रिक्शा चालकों को फर्स्ट रेस्पांडर का देंगे प्रशिक्षण
आधार फाउंडेशन के सीईओ नारायण चौधरी ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक शहर के विभिन्न चौराहों एवं सर्किलों पर हर समय उपलब्ध रहते हैं, इसलिए उन्हें फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से वे दुर्घटना की स्थिति में स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।
स्टिकर्स से मिल रही मदद
यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक जी आंजना ने जानकारी दी कि शहर में ऑटो रिक्शा पर पहचान एवं जागरूकता स्टीकर लगाने की भी मुहिम निरंतर जारी है। इससे पर्यटकों एवं आम नागरिकों को काफी लाभ हुआ है। यदि किसी यात्री को किसी ऑटो चालक से असुविधा होती है, या किसी कारणवश ऑटो में सामान भूल जाता है, तो स्टीकर पर अंकित ऑटो नंबर एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
