स्वच्छता अभियान के तहत प्रमुख स्थलों पर चलेगा साफ सफाई अभियान

Update: 2025-12-13 15:42 GMT

उदयपुर,। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यकम आयोजित किए जाएगें। नोडल विभाग नगर निगम की ओर से प्रमुख मंदिरों, स्मारकों, ऐतिहासिक द्वारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की जाएगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रातः 9 बजे महाकाल मंदिर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, वहीं जगदीश मंदिर परिसर में भी सफाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त उदियापोल, सूरजपोल, हाथीपोल, चांदपोल, अंबापोल एवं ब्रह्मपोल गेट सहित प्रमुख द्वारों पर साफ-सफाई की जाएगी। उदयापोल स्थित केन्द्रीय बस स्टेड पर श्रम दान एवं कचरा संग्रहण अभियान चलाया जायेगा। साथ ही सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की व्यापक सफाई का कार्य भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान में आमजन, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे।

Tags:    

Similar News