
उदयपुर,। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ राज्य स्तरीय सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा बुधवार 9 अप्रैल को जोगीतालाब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुंचेगी।
प्रधानाचार्य ने सीएस टाक ने बताया कि डिफेक्ट लाइबलिटी पीरियड की सड़कों के समुचित रखरखाव में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देष्य से यह यात्रा 30 मार्च को श्रीगंगानगर से प्रारंभ की गई हैं। यह यात्रा प्रदेष के कई जिला मुख्यालयों से होते हुए बुधवार को सुबह 9 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज उदयपुर पहुंचेगी। व्याख्याता ललित कुमार रजक ने बताया कि यात्रा में शामिल अधिकारी व संभागी सहित विद्यार्थी पौधरोपण करेंगे। इसके पश्चात सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जागरूकता गतिविधियां होंगी। इसके बाद सड़क गुणवत्ता मानकों को लेकर अभियंताओं की टीम और कॉलेज के विद्यार्थी फील्ड विजिट करेंगे।