उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया 9 मई से उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री कटारिया 9 मई को सुबह 7.20 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। कटरिया 18 मई तक उदयपुर में प्रवासरत रहेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेंगे। कटारिया 18 मई को 03.20 बजे विमान से उदयपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।