उदयपुर, । आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए। धौलपुर एवं सिरोही में होटल व ढाबों पर अवैध मदिरा रखने पर कार्रवाई कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए।
आबकारी आयुक्त नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
सीकर में आबकारी निरोधक दल व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत आबकारी थाना सीकर उत्तर क्षेत्र में 38 पेटी देशी मदिरा, विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब एवं 20 बीयर की बोतल जब्त कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया। धौलपुर जिले में बाडी रोड़, संतनगर चौराहा, बाड़ी-सैपउ बाईपास क्षेत्र में होटल व ढाबों पर दबिश की कार्रवाई में 2 होटल में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब, बीयर बरामद की गई। मौके से 2 डीप फ्रीज भी जब्त किए और 8 लोगों को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया। भीलवाड़ा में गश्त व दबिश की कार्रवाई में 2750 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 82 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। मौके से 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 6 अभियोग दर्ज किए। सिरोही के आबू रोड क्षेत्र के ग्राम भैंसा सिंह, उपलागढ, निचली बोर के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई के तहत 4500 लीटर उत्तेजित वॉश एवं 5 शराब की भट्टियां नष्ट की गई साथ ही पिंडवाड़ा क्षेत्र में होटल-ढाबों पर तलाशी में 25 पव्वे देशी शराब के बरामद कर अभियोग दर्ज किया। पाली जिले में आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में एक हजार लीटर वॉश नष्ट कर 3 अभियोग दर्ज किए। दौसा के ग्राम देवली में दबिश की कार्रवाई में 3 हजार लीटर वॉश एवं 5 भट्टियां नष्ट की। डूंगरपुर के माथुगामड़ा, खेमारू, रामपुर बियोला में रेड की कार्रवाई एक हजार लीटर वॉश नष्ट किया और मौके से 10 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई। बीकानेर में भारतमाला रोड़ नौरंगदेसर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। हनुमानगढ़ में नोहर-पालू रोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की गई। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।