बढते तापमान से आमजन बरते सावधानी- डॉ गुप्ता

By :  vijay
Update: 2025-04-08 14:11 GMT
बढते तापमान से आमजन बरते सावधानी- डॉ गुप्ता
  • whatsapp icon

चित्तौडगढ, । तापमान में अचानक हुई बढोतरी के कारण विभाग अलर्ट मोड पर है। डॉ ताराचन्द गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण चिकित्सा संस्थानो में ओपीडीे में वृद्वि हुई है। चिकित्सा अधिकारीयो को मुख्यालय पर ठहराव के निर्देष दिये गये है। चिकित्सा संस्थानो में लू-तापघात के रोगियो के लिये बेड आरिक्षत किये गये है। उन्होने बताया कि रोगियो के लिये छायादार स्थान में ओपीडी संचालित करने, आईस पेक की उपलब्धता एंव वार्ड में कूलर, पंखे व एसी क्रियाषिल रखने के साथ साथ दवाओ की उपलब्धता के निर्देश प्रदान किये गये है।

डॉ गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ खण्ड स्तर पर नियत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश प्रदान किये गये है। चिकित्सा संस्थान में वातानुकुलित वातावरण हेतु रोगियो के लिये ठण्डे पानी के पीने की माकुल व्यवस्था की गई है।

क्रेश प्रोग्राम के सर्वे के दौरान आमजन को लू-तापघात से बचाव के उपाय एंव निराकरण बारे में स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है।

चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा एवं उपचार के पुख्ता प्रबंध किए गये है। उन्होने बताया कि चिकित्सा अधिकारी को गर्मी के दृष्टिगत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। वे यह भी सुनिश्चित करे कि सब सेंटर, सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों में दवाओं और उपचार की व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे।

सीएमएचओ ने भी आमजन से अपील की है कि वे गर्मी/लू से बचाव हेतु निम्नाकिंत उपाय करे:-

लू-तापघात के उपाय - करे

1. घरो से दोपहर 11.00 से सांय 05.00 बजे तक नही निकले। आवश्यक होने पर सिर पर गीला कपडा ढक कर रखे।

2. अधिक से अधिक ठण्डे पानी का सेवन करे,दही छाछ, कच्ची केरी,नीबू पानी एंव ताजा फलो का अधिक से अधिक सेवन करे।

3. मादक पदार्थो का सेवन नही करे।

4. हरी सब्जी पालक, मैथी, टमाटर आदि को अधिकाधिक प्रयोग करे, भरपूर नींद लेवे।

लू-तापघात के उपाय - नही करे

1. बच्चे एंव बूजूर्ग कदापि दोपहर में बाहर नही निकले।

2. वाहन पर बिना मुह ढके आवाजावी नही करे।

लू-तापघात के लक्षण -

1. रोगी को चक्कर आना, तेज सर दर्द होना,उल्टी एंव दस्त की शिकायत होना।

2. पाचन क्षमता का कमजोर पडना, अचानक उच्च रक्तचाप होना।

3. घबराहट होना, कपकपी छुटना। उक्त लक्षण होने पर नजदीकी चिकित्सक से परामर्श एंव पूर्ण उपचार लेवे।

Tags:    

Similar News