
उदयपुर, । प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की वर्तमान सत्र 2025-26 की प्रथम समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर के निर्देषन एवं एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुषबू शर्मा ने बताया कि बैठक में एडीएम राठौड़ ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दूवार चर्चा करते हुए अधिकारियों ने प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं अन्तर्गत अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदायजन को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल, जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर, कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति त्रिवेदी एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।