के लाभ: सभी संकटों से मिलेगी निजात
ज्योतिष में शनि यंत्र को बहुत प्रभावशाली एवं शक्तिशाली माना जाता है. अगर आपका कर्म ठीक नहीं हो तो जीवन में कई तरह से परेशानी होती है. अगर शनि अनुकूल है, तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह से लाभ होता है शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह है. शनि के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में ढाई वर्ष लगता है. जन्मकुंडली में शनि जिस भाव में विराजमान होते हैं, उस भाव का प्रभाव मजबूत होता है तथा जिस भाव के उपर उनका दृष्टी होती है. उस भाव से आपकों लाभ नहीं मिलता है. शनि के प्रभाव को ठीक रखना बहुत जरूरी होता है, शनिवार के दिन अगर घर में शनि यंत्र रखते हैं. आपके ऊपर नकारात्मक शक्ति का प्रभाव खत्म हो जाता है. अगर आप व्यापार किए है या असाध्य रोग से परेशान है ,कालसर्प दोष बना हुआ है, उपरी शक्ति से परेशान हैं, तो शनि यंत्र के प्रभाव से सभी समस्याओं का अंत हो जाता है .
शनि यंत्र, जानें इसके लाभ
मान्यता है कि शनि यंत्र की स्थापना करने से परिवार के ऊपर आर्थिक नुकसान हो रहा है, इस अवस्था में शनि यंत्र की स्थापना करने से व्यक्ति के जीवन में लाभ होता है. कहा जाता है शनि देव को उनकी पत्नी के द्वारा श्राप मिला था. इसी श्राप की वजह से भगवान शनि की प्रतिमा घर में नहीं लगाए जाते है. इसलिए घर पर शनि यंत्र की स्थापना होती है. शनि यंत्र को अपने घर में स्थापना करने से शनि देव प्रसन्न होते है तथा आपके ऊपर धन की कमी नहीं होती है.
शनि को प्रसन्न करने के लिए उपाय
ज्योतिषशास्त्र में शनि को प्रसन्न करने के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए है, उसको करने से शनि का प्रभाव में कमी होता है. प्रत्येक शनिवार को काला कपड़ा पहने, काला कपड़ा का दान करें. काला तिल ,सरसों तेल ,लोहा ,छाता दान करें .
शनि के कारण कौन सी बीमारी होती है
शनि ग्रह के कारण व्यक्ति को पैर से सम्बंधित का बीमारी होती है. सर्दी -जुकाम जैसा बीमारी परेशान करता है लकवा, हड्डी टूटना, दांत बल, जॉइन्ट में दर्द ,पेट में गैस बनना ,नाखुन के उपर चांद जैसा दिखाई देता है.
शनि यंत्र के रखने से लाभ
शनि यंत्र को अपने घर में स्थापित करने से घर में बने नकारात्मक प्रभाव को समाप्त करता है.
अगर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैया का प्रभाव से परेशान हैं, तो घर में शनि यंत्र स्थापित करने से सब ठीक हो जाता है .
परिवार में शनि दोष से परेशान है या जन्मकुंडली में शनि वक्री अवस्था में है, इस समय अगर आप शनि यंत्र की स्थापना करते है, तो आपको शनि के अशुभ प्रभाव से राहत मिलता है .
शनि को न्याय के देवता माना जाता है. शनि यंत्र को स्थापित करने से मानसिक स्थिति ठीक होती है तथा स्वास्थ्य ठीक रहता है .
शनि यंत्र की स्थापना की विधि
शनि यंत्र को अपने घर के पूजा स्थल पर नहीं रख सकते हैं. इसलिए आप शनि यंत्र को अपनी पढाई तथा जहा बैठते हैं, उस स्थान पर रख सकते है. घर के मुख्य दरवाजा पर लगा सकते हैं. घर में के सामने वाले मुख्य द्वार लटका सकते हैं, या किसी चौकी पर रख सकते है, लेकिन याद रखें शनि महाराज को झाड़ू नहीं लगना चाहिए. शनि यंत्र को पूर्व दिशा में रखकर पूजन करने से बहुत ही शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है