श्री सांवलिया सेठ मंदिर नौगांवा में देवशयनी एकादशी पर श्रीराम रूप में मनोहारी श्रृंगार

Update: 2025-07-06 12:34 GMT
श्री सांवलिया सेठ मंदिर नौगांवा में देवशयनी एकादशी पर श्रीराम रूप में मनोहारी श्रृंगार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  हलचल । श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नोगांवा की ओर से माधव गोशाला स्थित में रविवार को देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर भगवान सांवलिया सेठ का मनोहारी श्रीराम रूप में श्रृंगार किया गया। इस दिव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान के अलौकिक दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नोगांवा के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान को इंदौर के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार की गई आकर्षक धनुषधारी पोशाक पुजारी दीपक-आनंद पाराशर ने धारण कराई गई। यह पोशाक भगवान के श्रीराम रूप को और भी भव्य और मनमोहक बना रही थी, जिसे देखकर भक्तगण भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भगवान के गुणगान किए और भक्तिमय वातावरण में लीन हो गए। भजनों की मधुर धुनों से पूरा मंदिर गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान, राकेश और हितेश ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गोशाला में भोजन प्रसादी का वितरण किया और गायों की विशेष पूजा-अर्चना की।  ।   उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए ।  ट्रस्ट के कैलाश डाड ने बताया कि 7 जुलाई सोमवार को रात्रि 8 बजे गुरु नानक पैट्रोल पंप के सामने स्थित सुजुकी एनक्लेव कॉलोनी में बैठक होगी। इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। 10 जुलाई को पूर्णिमा पर हवन होगा और गुरु पूजन किया जाएगा। 11 जुलाई से ठाकुर जी के सावन मास में झूला दर्शन रहेंगे। 16 अगस्त जन्माष्टमी को चलित झांकियां सजाई जाएगी।  पंडित प्रकाश शर्मा  ने बताया की मंदिर में मठरी प्रसाद की सुविधा भी उपलब्ध है। 

Tags:    

Similar News