खबर सीहोर से: दो करोड़ रुद्राक्ष होंगे अभिमंत्रित, महोत्सव 25 से, इंदौर-भोपाल हाईवे से रहेगा बंद

Update: 2025-02-19 15:45 GMT

सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी से 3 मार्च तक सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। इस बार दो करोड़ रुद्राक्ष अभिमंत्र किए जाएंगे। हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए विठलेश सेवा समिति ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब 11 एकड़ में भोजन प्रसादी और श्रद्धालुओं के लिए कथा सुनने के लिए करीब 13 लाख स्क्वायर फीट के भव्य पंडाल का इंतजाम किया गया है।

  

कुबेरेश्वर धाम की लगातार बढ़ रही प्रसिद्धि को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। धाम के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि रुद्राक्ष महोत्सव में इस बार दो करोड़ रुद्राक्ष अभिमंत्रित किए जाएंगे। जबकि पिछले साल आयोजित हुए रुद्राक्ष महोत्सव में करीब सवा करोड़ रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया गया था। इनमें से पिछले साल एक करोड़ 10 लाख रुद्राक्षों का कुबेरेश्वर धाम से वितरण किया जा चुका है। रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्षों का वितरण श्रद्धालुओं की अपार संख्या एक साथ बढ़ने के कारण बंद रखा जाता है। रुद्राक्ष महोत्सव के बाद साल भर कुबेरेश्वर धाम से रुद्राक्षों का वितरण किया जाता है। इस साल अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण 26 मार्च से शुरू होगा।

 

 

तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला

कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी डेढ़ माह में तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर करीब 50 एकड़ से अधिक हिस्से में गौशाला, शिवलिंग का निर्माण सहित अन्य का निर्माण कार्य जारी है। अत्याधुनिक और ऑटोमेटिक किचन में एक वक्त में 50 हजार से अधिक लोग भोजन प्रसादी प्राप्त कर सकते हैं और अगर एक दिन की क्षमता की बात करें तो हम 1 लाख श्रद्धालुओं को भी भोजन प्रसादी उपलब्ध करवा सकते हैं। इस क्षेत्र में एक साथ हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु बैठकर खाना खा सकेंगे। भोजनशाला में बड़-बड़े वैजल्स दाल, चावल, सब्जियों के लिए टाइमर सेट रहता है, ऑटोमेटिक चपाती मशीन, रसोईघर में जो मशीनें हैं वह सब्जी काटने, आटा गूंदने, छानने से लेकर दाल-चावल, सब्जी पकाने का काम ऑटोमैटिक तरीके से करती है। वहीं रोटी मेकर की भी विशाल मशीनें लगाई हैं, जो एक घंटे में हजारों की संख्या में रोटी बना देती है। सब्जी और अन्य सामग्री धुलकर कोल्ड स्टोरेज में रखने की भी सुविधा है। वहीं भोजन परोसने के लिए स्टील की विशाल ट्रालियां भी बुलवाई गई है और ऑटोमैटिक डिश वॉटर प्लांट भी लगाया गया है।

 

आधुनिक रोशनी से सराबोर रहेगा कुबेरेश्वर धाम

यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हाईवे के अलावा भटोनी, नापली जोड से लेकर कथा स्थल तक एक दर्जन से अधिक गेट 40-40 फीट के आधुनिक लाइट से सराबोर रहेंगे और दो गेट 12-12 फीट के चलित लाइट से जगमगाएंगे। इसके लिए बंगाल के लाइट के इवेंट कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। समिति के पंडित समीर शुक्ला, विनय मिश्रा ने बताया कि डिजाइनर लाइटों पर देवी-देवताओं की आकृतियां उभरेंगी। इससे श्रद्धालुओं को आध्यात्म और सौंदर्य का दिव्य अनुभव होगा। क्षेत्र में बने और बनने वाले छोटे-बड़े सभी गेट आधुनिक रंगीन फसाड फोकस लाइटों से जगमगाएंगे। इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी, विठलेश सेवा समिति और बंगाल के कलाकारों के द्वारा मंदिर परिसर के करीब 70 एकड़ क्षेत्र को शाम के समय खास लुक देने के लिए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी होगी, परिसर में बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट भी यहां लगाई जाएंगी, महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रकाश की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

 

इंदौर-भोपाल के लिए बदलेगा ट्रैफिक

शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। भोपाल-इंदौर फोरलेन पर जाम की स्थिति से बचने वाहनों के लिए डायवर्ट रूट तय कर दिए गए हैं। भोपाल-इंदौर-फोरलेन पर जाम न लगे, इसके लिए 24 फरवरी को सुबह 6 बजे से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। 8 दिन के लिए इन वाहनों को डायवर्ट मार्ग से भेजा जाएगा। यह रूट चार्ट 4 मार्च सुबह 6 बजे जारी रहेगा। भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुए) जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। इसी तरह भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। कुबेरेश्वरधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को जाने से रोका नहीं जाएगा। इन सभी वाहनों को धाम तक जाने की परमिशन रहेगी।

Similar News