हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुण धाम की , यह रामायण है पुण्य कथा श्री राम की

Update: 2025-02-22 17:24 GMT

भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) बावड़ी वाले बालाजी के स्थान पर मूर्ति स्थापना को लेकर चल रहे नव कुंडीय विशाल रुद्र महायज्ञ के चर्तुथ दिवस पर राम कथा सुनाते हुए यज्ञ आचार्य पंडित सुरेशानंद शास्त्री ने *हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुण धाम की , यह रामायण है पुण्य कथा श्री राम की l और अवध में आनंद भयो जय हो राजा राम की* जैसे गीतों व भजनों से रामधुनी की बौछार कर उपस्थित सभी भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया l कथा के दौरान पंडित शास्त्री ने कृष्ण अवतार का दृष्टांत सुनाते हुए नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे भजन सुना कर श्रोताओं को भक्ति भाव में लीन कर दिया । दिन भर चल रहे नव कुंडीय हवन में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतिया दी गई वहीं भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं एवं युवाओं के मनोरंजन हेतु डोलर चकरी झूले वह अनेक तरह के मनोरंजन के साधन भी लग रहे हैं जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग रहे हैं । साथ ही कथा के दौरान एवं हवन कार्यक्रम के दौरान युवा वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जैसे कोई पानी तो कोई चाय दूध पिलाने की व्यवस्था कर पुण्य का कार्य कर रहा है तो कोई यज्ञ हवन में बैठने वालों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था तो कोई कथा के दौरान प्रसाद वितरण की व्यवस्था इस प्रकार सभी कार्यक्रमों में भक्तों की होड लगी हुई है । सभी भक्त पुण्य कै इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।कथा के दौरान कुंभलगढ़ के सूरजकुंड धाम से महाराज श्री 1008 अवधेशानंद जी महाराज भी पधारे जिन्होंने उपस्थित सभी श्रोताओं को अपने मुखारविंद से आशीर्वाद दिया एवं कार्यक्रम में सभी भक्तों को दर्शन दिए ।

Similar News