भीलवाड़ा। एकादशी के पावन अवसर पर 29 जनवरी 2026 को श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा में भव्य श्याम सुमिरन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन शाम 7 बजकर 15 मिनट से प्रभु इच्छा तक चलेगा।
इस अवसर पर भक्ति और संगीत के माध्यम से बाबा श्री श्याम का गुणगान किया जाएगा। प्रसिद्ध भजन गायक अभि अनुज पारेख, भीलवाड़ा द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होगी।
श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि एकादशी के इस पवित्र दिन पर होने वाला श्याम सुमिरन भक्तों के लिए विशेष आध्यात्मिक लाभ प्रदान करेगा। बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा और भजन संध्या व सुमिरन के माध्यम से प्रभु का स्मरण कराया जाएगा।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण श्री श्याम मंदिर काशीपुरी भीलवाड़ा के आधिकारिक फेसबुक पेज से किया जाएगा, ताकि जो श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंच पाएंगे वे भी इस आयोजन से जुड़ सकें।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [bhilwarahalchal@gmail.com](mailto:bhilwarahalchal@gmail.com) व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
