कोमल मुनि की प्रेरणा से शहीदों के सम्मान में जैन युवा सेवा संस्थान ने किया रक्तदान

Update: 2025-08-14 11:01 GMT
कोमल मुनि की प्रेरणा से शहीदों के सम्मान में जैन युवा सेवा संस्थान ने किया रक्तदान
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा मेवाड़ उपप्रवर्तक श्री कोमल मुनि म सा की प्रेरणा से जैन युवा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर देश पर जान देने वाले शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई संस्थान के संरक्षक प्रमोद सिंघवी ने 79वे स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं और रक्तदान करने वाले सदस्यों को संस्थान की और से धन्यवाद दिया

संस्थान के अध्यक्ष धर्मचन्द बाफना मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संस्थान के सदस्यों ने अरिहंत हॉस्पिटल में शहीदों के सम्मान में तत्काल 15 यूनिट रक्तदान किया कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारों से की गई इस दौरान नवकार महामंत्र का जाप भी किया गया रक्तदान करने वाले व पधारे हुए सभी अतिथियों को तिरंगा भेंट किया गया और सभी से 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा फहराने का भी आह्वान किया गया  

Similar News