शाहरुख खान का धमाका: 'किंग' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, 2026 के क्रिसमस पर मचेगा 'दहशत' का शोर

Update: 2026-01-24 17:24 GMT


बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए साल 2026 का अंत बेहद यादगार होने वाला है। सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ की आधिकारिक रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को क्रिसमस के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पठान की जोड़ी फिर दिखाएगी कमाल

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'पठान' की तीसरी सालगिरह के ठीक पहले किया है। इस हिट जोड़ी की वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से इतिहास रचने के संकेत दे दिए हैं।

फिल्म से जुड़ी खास बातें:

* नया अवतार: रिलीज डेट के साथ फिल्म की एक झलक भी साझा की गई है, जिसमें शाहरुख खान बिल्कुल नए, बोल्ड और पावरफुल लुक में दिखाई दे रहे हैं।

* दमदार डायलॉग: फिल्म के टाइटल रिवील में शाहरुख का डायलॉग “डर नहीं, दहशत हूं” पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

* बड़े बैनर: फिल्म का निर्माण 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' और 'मार्फ्लिक्स पिक्चर्स' के बैनर तले किया जा रहा है।

* धमाकेदार फिनाले: मेकर्स का दावा है कि 'किंग' साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी, जो 2027 की शुरुआत भी शानदार तरीके से करेगी।

शानदार लोकेशन्स, सिल्वर हेयर लुक और SRK के एक्शन अवतार ने इस फिल्म को लेकर फैन्स की बेसब्री को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। अब बस 11 महीनों का इंतजार है।

मनोरंजन, फिल्म जगत और कला क्षेत्र से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

 

Similar News