हॉलीवुड अभिनेता जेम्स रैनसोन का 46 वर्ष की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक
फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जेम्स रैनसोन का 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई है।
लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एग्जामिनर के अनुसार, जेम्स रैनसोन का शव शुक्रवार को उनके लॉस एंजिल्स स्थित घर में पाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
मेडिकल एग्जामिनर और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स रैनसोन की मौत को आत्महत्या माना जा रहा है। जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि घटनास्थल पर किसी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं। इस मामले को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।
जेम्स रैनसोन के अचानक निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।