तेलंगाना में टाउनशिप और स्टुडियो बनवाएंगे सलमान खान, भाईजान की तरफ से किया जाएगा 10,000 करोड़ रु. का निवेश

Update: 2025-12-12 07:56 GMT

नई दिल्ली । सलमान खान तेलंगाना में टाउनशिप और स्टुडियो बनवाएंगे. सलमान खान की तरफ से 10,000 करोड़ रु. का निवेश किया जाएगा. 'तेलंगाना राइजिंग समिट' की प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी मिली है.

इस सिलसिले में सलमान खान वेंचर्स प्रा.लि. ने करार किया है. गोल्फ कोर्स, लीजर एमेनिटीज, क्यूरेटेड नेचर ट्रैल, रेसकोर्स, प्रीमियम हाउसिंग, स्टुडियो कांप्लेक्स का सलमान की कंपनी निर्माण करेगी.

Similar News