सजंय दत्त की 'मुन्ना भाई' का तीसरा पार्ट बनने वाला है
जब भी संजय दत्त की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो ‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों का जिक्र जरूर होता है. साल 2003 में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के नाम से इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म आई थी. साल 2006 में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ का दूसरा पार्ट आया था. वहीं उसके बाद से फैन्स को तीसरे पार्ट का इंतजार है. अब लगता है कि आने वाले समय में ‘मुन्ना भाई 3’ की सौगात मिल सकती है.
इस फिल्म के दोनों पार्ट को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और अब उन्होंने तीसरे पार्ट को लेकर जानकारी शेयर की है. शुक्रवार को वो मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा, “मुन्ना भाई के लिए मेरे पास 5 स्क्रिप्ट है, लेकिन वो अधूरी है. मैंने एक स्क्रिप्ट पर 6 महीने काम किया, इंटरवल तक पहुंचा, लेकिन उसे आगे बढ़ा नहीं पाया.”
राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के बारे में क्या कहा?
उनके पास जो पांच स्क्रिप्ट है उनमें से उन्होंने तीन के नाम भी बताए, जो कि ‘मुन्ना भाई एलएलबी’, ‘मुन्ना भाई चल बसे’ और ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ है. आगे उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि संजू (संजय दत्त) मेरे घर आएगा और अगली फिल्म बनाने के लिए धमकी देगा.” आगे उन्होंने कहा कि गंभीरता से वो तीसरा पार्ट बनाने का सोच रहे हैं.
आइडिया पर काम कर रहे हिरानी
राजकुमार हिरानी ने ये भी कहा, “सबसे जरूरी ये है कि अगला पार्ट पिछले से बेहतरन होना चाहिए. लेकिन अब मेरे पास एक यूनिक आइडिया है. हां, ये जरूर है कि सिनेमा के 100 साल के इतिहास में सबकुछ कहा जा चुका है. पर हां, उस आइडिया पर काम कर रहा हूं.”
बहरहाल, उनकी इन बातों से एक हिंट तो जरूर मिल गया है कि आने वाले समय में हमें तीसरा पार्ट देखने को मिल सकता है. हालांकि, आगे इस पर और क्या कुछ जानकारी सामने निकलकर आती है ये देखना दिलचस्प होगा.