वेंटिलेटर पर लोक गायिका शारदा सिन्हा, हालत नाजुक

By :  vijay
Update: 2024-10-27 09:41 GMT

पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की  अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उनको दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. हाल ही में खबर आ रही है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा बिगड़ती जा रही है. अब उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है, उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से एम्स में उनका इलाज चल रहा था.

लोक गायिका शारदा सिन्हा को काफी दिनों से खाने-पीने में बहुत दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उनका इलाज चल रहा था. लेकिन 26 अक्टूबर की सुबह में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें भर्ती कराने की नौबत आ गई. फिलहाल शारदा सिन्हा एम्स के अंकोलॉजी मेडिकल डिपार्टमेंट में एडमिट हैं. उनको लेकर बताया जा रहा है कि जब से उनके पति की डेथ हुई है, तभी से उनकी तबीयत सही नहीं रह रही थी.

पति की डेथ के बाद से थी परेशान

शारदा सिन्हा फिलहाल शारदा सिन्हा डॉक्टर की टीम के निगरानी में है. गायिका अक्सर ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पति को लेकर कुछ न कुछ लिखकर पोस्ट करती थीं. गायिका के पति की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई थी. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पति की डेथ की बाद से वो हमेशा परेशान रहती थीं. जब शनिवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी, तो उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था.

फिल्मों में भी दी है अपनी आवाज

शारदा सिन्हा का नाम ज्यादातर छठ के गानों के लिए जाना जाता है. हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है. उन्होंने सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों में भी गाने गाए हैं. उन्होंने सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ में ‘कहे तोसे सजना’, सलमान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ में ‘बाबुल’ जैसे गाने गाए हैं.

Similar News