कहां से आया सलमान खान को धमकी भरा मैसेज? पुलिस ने लोकेशन का पता लगा लिया

By :  vijay
Update: 2024-11-08 19:04 GMT

सलमान खान को गुरुवार रात 12 बजे एक बार फिर से धमकी मिली. धमकी का मैसेज आते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. अब इस मामले के तार कर्नाटक से जुड़ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि इस मामले में क्या कुछ जानकारी सामने आई है.लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार धमकिया मिल चुकी हैं. गुरुवार रात 12 बजे के आसपास से सलमान को एक बार फिर से धमकी मिली. धमकी भरा मैसेज आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, ये पता चला है कि इस बार सलमान को कर्नाटक से धमकी आई है.

दरअसल, धमकी का मैसेज मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आया. उसके बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी और जिस नंबर से मैसेज आया, उसकी लोकेशन ट्रैक करने में जुट गई. अब खबर है कि उसका लोकेशन ट्रेस हो चुका है. ये लोकेशन कर्नाटक का है. वहीं जिस नंबर से मैसेज आया वो किसी वेंकटेश नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर है.

एक्शन मोड में मुंबई पुलिस

पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. लोकेशन और नाम का पता चलते ही मुंबई पुलिस की एक टीम कर्नाटक के लिए रवाना हो गई है. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ जानकारी सामने निकलकर आती है.

धमकी देने वाले ने क्या कहा था?

जो धमकी भरा मैसेज आया था उसमें ये लिखा था कि जिसने भी सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखा है उसे हम नहीं छोड़ेंगे. मैसेज में लिखा था कि गाने लिखने वाले को एक महीने के अंदर मार दिया जाएगा. उसकी हालत ऐसी होगी कि वो अपना नाम भी नहीं लिख सकेगा. सलमान में अगर हिम्मत है तो वो उसे बचाएं. मैसेज में आगे लॉरेंस गैंग का नाम लिखा था.

ये पहली बार नहीं है कि सलमान को कर्नाटक से धमकी आई है बल्कि कुछ समय पहले भी कर्नाटक से उन्हें धमकी मिली थी और कहा गया था कि सलमान या तो मंदिर में जाकर माफी मांग लें या फिर 5 करोड़ रुपये दे दें. ट्रेस करने पर धमकी देने वाला कर्नाटक का निकला था. उसकी पहचान राजस्थान के जालौर जिले के निवासी बिकाराम जलाराम के रूप में हुई थी.

Similar News