फतेह की सफलता की कामना को लेकर महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे सोनू सूद

By :  vijay
Update: 2024-12-03 18:48 GMT

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्‍म 'फतेह' जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। फिल्‍म की सफलता को लेकर अभिनेता सोनू सूद ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन किए। अभिनेता ने अपनी इस यात्रा की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, "फतेह की यात्रा महाकाल के साथ शुरू हुई, और मैं 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म 'फतेह' के प्रचार की शुरुआत करते हुए उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां फिर से खड़ा हूं। जयमहाकाल।" तस्‍वीरों में अभिनेता को बाबा की आराधना कर उनसे आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। फिल्म के बारे में बात करते हुए, 'दबंग' अभिनेता ने कहा, "फिल्‍म 'फतेह' सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है। यह एक ऐसी कहानी है, जो साइबर अपराध के तेजी से बढ़ते मुद्दे पर प्रकाश डालती है। जिसे एक रोमांचक कहानी के जरिए पर्दे पर उतारा गया है। मेरा यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्‍म से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।

एक फिल्म निर्माता के रूप में, मेरा उद्देश्य एक ऐसी कहानी पेश करना है, जो आज की दुनिया की कहानी कहती हो।' सोनू सूद द्वारा निर्देशित यह फिल्म साइबर अपराध के महत्वपूर्ण मुद्दे पर केंद्रित एक्शन से भरपूर और विचार करने योग्‍य कहानी पेश करने के लिए तैयार है। यह सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कई सितारे शामिल हैं।

'फतेह' कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले साइबर अपराध के वास्तविक जीवन के उदाहरणों से प्रेरित है। फिल्म में सिनेमैटोग्राफी, शोध और एक्शन कोरियोग्राफी के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड पेशेवरों सहित एक प्रतिभाशाली टीम है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया था। जी स्टूडियो और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।b

Similar News