पीएम मोदी से मिलकर रणबीर ने कही ये बात, करीना ने बच्चों के लिए मोदी से लिया खास गिफ्ट
कपूर परिवार 14 दिसंबर को लीजेंड्री एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस विशेष अवसर को कपूर खानदान एक उत्सव के रूप में मनाने वाला है। इसी सिलसिले में बीते दिन कपूर परिवार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की उड़ान भरी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया। वहीं, अब पीएमओ ऑफिस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपूर परिवार पीएम मोदी से मुलाकात का दिलचस्प किस्सा साझा करता नजर आ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी से कपूर परिवार की मुलाकात
यह महोत्सव प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्म निर्माता और भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक राज कपूर की 100वीं जयंती मनाएगा, जिनका 1988 में देहांत हो गया था। अभिनेता रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान सहित कपूर परिवार ने मंगलवार को प्रधान मंत्री से मुलाकात की।
रणबीर कपूर ने जाहिर किया उत्साह
रणबीर कपूर पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपना उत्साह व्यक्त करते नजर आए हैं। उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए एक खास दिन है। हमने बातचीत का आनंद लिया। हमने उनसे कई निजी सवाल भी पूछे। उन्होंने हमसे दोस्ताना तरीके से बात की। उन्होंने हम सभी को बहुत सहज महसूस कराया। कपूर परिवार उनका आभारी है।'
करीना-करिश्मा हुईं गदगद
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि पीएम मोदी के बगल में बैठना और उनसे बात करना उनका सपना था। करीना ने कहा, 'उनकी ऊर्जा बहुत सकारात्मक है और वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।' अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा, 'मैं बहुत अभिभूत हूं। यह हमारे जीवन का बहुत ही यादगार दिन है। हमें अपने साथ समय बिताने का मौका देने के लिए धन्यवाद मोदी जी।' इस दौरान करीना और करिश्मा ने पीएम मोदी का आटोग्राफ भी लिया।
उत्सव के रूप में मनाई जाएगी राज कपूर की 100वीं जयंती
'आवारा', 'संगम', 'श्री 420' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए याद किए जाने वाले राज कपूर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध शख्सियत हैं। दादा साहब फाल्के और पद्म भूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित होने के अलावा, उनकी फिल्मों ने वैश्विक मंच पर भी प्रतिस्पर्धा की। उनकी 100वीं जयंती के एक हिस्से के रूप में, आगामी महोत्सव में 'बरसात', 'श्री 420', 'आवारा', 'जागते रहो', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी' और 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी कुछ सबसे प्रसिद्ध फिल्में दिखाई जाएंगी।