कृति सेनन ने बताया शादियों में किस गाने पर झूमना उन्हें है पसंद
मुंबई । एक्ट्रेस कृति सेनन अपने खास दोस्त कबीर बहिया के साथ उनके रिश्तेदार की शादी में नजर आईं। अभिनेत्री ने बताया कि भारतीय शादियों में बजने वाला उनका सबसे पसंदीदा गाना कौन सा है?
कृति ने इंस्टाग्राम पर सेरेमनी की कई तस्वीरें साझा कीं। जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसमें से एक तस्वीर में वह अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हुई दिखाई दी।
कृति ने कैप्शन में लिखा, "भारतीय शादियों और सुखबीर के 'ओह हो हो हो' पर डांस करने का कुछ अलग ही मजा है! "
सोशल मीडिया पर अपने खास दोस्त के साथ तस्वीर सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या दोनों रिश्ते में हैं।
बता दें कि कृति और कबीर की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब उनकी एक साथ ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों ने अपने रिश्ते की अफवाहों को न तो स्वीकार किया है और न ही नकारा है।
हाल ही में अभिनेत्री ने यूके स्थित व्यवसायी कबीर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो कबीर! आपकी मासूम मुस्कान हमेशा बनी रहे!
वर्क फ्रंट की बात करें, तो कृति "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया", "क्रू" और "दो पत्ती" जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी से सबका दिल जीत चुकी हैं।
हाल ही में आई 'दो पत्ती' एक मिस्ट्री थ्रिलर थी। जिसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया तो स्टोरी कनिका ढिल्लों ने लिखी। फिल्म में कृति डबल रोल में थीं। इसे अक्टूबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
कृति अपनी बेबाकी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी महीने कृति ने आईएफएफआई में यह कहकर चौंका दिया कि नेपोटिज्म के लिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही जिम्मेदार नहीं है।
कृति ने कहा, "बेशक इंडस्ट्री ने मुझे गले लगाया। इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि जब आप फिल्म बैकग्राउंड से नहीं होते हैं, तो आपको यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिन अवसरों की आप चाह रखते हैं, उन्हें पाने में भी वक्त लगता है। आपको मैगजीन के कवर पर आने में भी समय लगता है। इसलिए हर चीज़ में थोड़ा संघर्ष होता है। लेकिन अगर आप 2-3 फिल्मों के बाद भी कड़ी मेहनत करते रहें और उसी में लगे रहें, तो कोई भी चीज़ आपको रोक नहीं सकती।"
हालांकि, अभिनेत्री ने कहा भाई-भतीजावाद के लिए केवल बॉलीवुड जिम्मेदार नहीं है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि केवल फिल्म इंडस्ट्री ही नेपोटिज्म के लिए जिम्मेदार नहीं है। इसमें मीडिया और वो दर्शक भी शामिल हैं, जो सिर्फ फिल्मों में स्टार किड्स को ही देखना पसंद करते हैं। इसके बाद इंडस्ट्री में यह धारणा बन जाती है कि जब दर्शक ही स्टार किड्स की फिल्मों के देखना चाहते हैं, तो क्यों न उनके साथ ही फिल्में बनाई जाए।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह एक चक्र है। लेकिन अगर आप प्रतिभाशाली हैं, तो आपको जरूर सफलता हासिल होगी। अगर आप प्रतिभाशाली नहीं हैं और दर्शकों से आपका कनेक्शन नहीं है, तो आप सफल नहीं हो पाएंगे।"
V