अनुपमा में काम करने पर राहिल आजम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा किरदार मजबूत और पावरफुल है…
सीरियल अनुपमा में पिछले साल 2024 में लीप आया था. अब सीरियल की कहानी काफी आगे बढ़ गई है. अनु और अनुज की बेटी राही, प्रेम से प्यार करती है. काफी मुश्किलों के बाद राही और प्रेम के प्यार को पूरे परिवार ने कबूल किया है. माही ने भी इसके रिश्ते का सपोर्ट किया है, जबकि वह भी प्रेम से ही प्यार करती है. इस बीच प्रेम के परिवार की एंट्री शो में हो गई है. अब तक उसकी दादी, बहन और मां को मेकर्स ने दिखाया है. अब उसक पिता के रोल में एक्टर राहिल आजम एंट्री ले रहे हैं. राहिल ने किस वजह से शो करने के लिए अपनी हामी भरी, इस बारे में उन्होंने बताया.
अनुपमा में काम करने पर राहिल आजम ने तोड़ी चुप्पी
राहिल आजम ने अनुपमा में काम करने को लेकर ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में बताया कि, ये किरदार अलग है और ये एक पिता-बेटे के रिलेशनशिप पर फोकस करता है. ये मजबूत और पावरफुल रोल है और इस वजह से मैंने इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भरी. एक्टर ने बताया कि, “यह विडम्बना है कि पिछले साल मैं शो धीरे-धीरे से की शूटिंग कर रहा था और इसका सेट अनुपमा के सेट के बगल में था. हालांकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस शो का हिस्सा बनने का चांस मिलेगा. ये देखना दिलचस्प है कि कैसे चीजें आपकी जिंदगी में बदलती है.”
अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनु मिसेज कोठारी को माफी मांगने के लिए कहती है. मिसेज कोठारी मना कर देती है और वह कहती है कि उसे प्रार्थना के लिए देरी हो रही. अनु कहती है कि अमरी लोगों को बहुत एटीट्यूट होता है. अनु उसे फोर्स करती है कि वह माफी मांगे. मिसेज कोठारी उससे बदला लेना का सोचती है.