पेरिस बोलकर गौरी को दार्जलिंग क्यों ले गए थे शाहरुख खान? बादशाह ने बताया था मजेदार किस्सा

By :  vijay
Update: 2025-01-16 21:30 GMT

बॉलीवुड में रोमांस के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन शाहरुख के दिल पर गौरी खान कॉलेज के दिनों से राज कर रही हैं. शाहरुख ने गौरी से शादी की और पेरिस बोलकर दार्जलिंग हनीमून पर ले गए. शाहरुख ने अपने हनीमून से जुड़ा एक मजेदार किस्सा एक इवेंट में विकी कौशल को सुनाया था.

हिंदुस्तान टाइम्स इंडियाज मोस्ट स्टाइलिस्ट इवेंट में शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी के साथ पहुंचे थे. जहां कपल को मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड मिला था. अवॉर्ड रिसीव करने शाहरुख-गौरी जब स्टेज पर गए तो विकी कौशल ने उनसे क सवाल किया था.

शाहरुख और गौरी के हनीमून का किस्सा

इवेंट में विकी कौशल ने कहा था, ‘सर…आपकी शादी को 27 साल हो चुके हैं.’ इसपर शाहरुख ने हंसते हुए कहा था, क्या बात कर रहा है..हम तो स्टाइलिस्ट कपल बनकर आए हैं और तूने ऐसा बोलकर बूढ़ा कर दिया.’ इसके बाद विकी कौशल ने एक पुरानी तस्वीर दिखाई और शाहरुख से पूछा कि इस तस्वीर के पीछे का सीक्रेट क्या है? वो तस्वीर शाहरुख और गौरी के हनीमून की थी जो शाहरुख और गौरी की क्यूट तस्वीरों में से एक है.

Shah Rukh Khan On His Honeymoon

शाहरुख खान और गौरी खान की खूबसूरत तस्वीरें

इस तस्वीर को देखने के बाद शाहरुख खान ने कहा था, ‘ये मेरी फेवरेट फोटो है. जब शादी हुई थी तब मैं बहुत गरीब था और गौरी एक अपर मिडिल क्लास फैमिली से थीं. जैसा कि होता है मैंने इससे वादा किया कि मैं शादी के बाद हनीमून पर पेरिस ले जाऊंगा, आइफिल टावर दिखाऊंगा, ये सब बातें मैंने इससे की. लेकिन असल में वो सबकुछ झूठ था, मेरे पास न पैसा था न एयर का टिकट था. मैंने थोड़ा कनविंस किया और फाइनली मुझे मौका मिला और राजू बन गया जैंटलमैन का हम एक गाना शूट करने के लिए दार्जलिंग गए थे.’

शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘तो मुझे ऐसा लगा कि गौरी भी पहले कभी बाहर गई नहीं हैं तो इसे पता नहीं चलेगा तो मैं इसे पेरिस बोलकर दार्जलिंग लेकर चला गया और बोला ये हमारा हनीमून है. ये तस्वीर वहीं पर ली थी और ये हमारे घर पर भी लगी है. हमने वहां शूटिंग के बाद कई दिन बिताए और हमारा हनीमून यादगार बन गया.’

कब हुई थी शाहरुख और गौरी की शादी?

मुस्लिम शाहरुख खान और हिंदू गौरी छिब्बर की शादी में बहुत मुश्किलें आईं, लेकिन शाहरुख का इरादा पक्का था. उन्होंने गौरी के घरवालों को मनाया और 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से अलग-अलग दो बार शादी की. इसके बाद दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज भी की और आज शाहरुख-गौरी आर्यन, सुहाना, अबराम तीन बच्चों के माता-पिता हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने 2023 में तीन ‘पठान’, ‘जवान’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर और ‘डंकी’ जैसी एक सुपरहिट फिल्म दी थी. अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्म में ‘किंग’ का नाम शामिल है, जिसमें वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे.

Similar News