हाथ में ब्लेड लेकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा सिरफिरा फैन, एक्टर से मिलाया हाथ और…

By :  vijay
Update: 2025-01-17 22:10 GMT

अक्षय कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं. और अब इस गणतंत्र दिवस से पहले खिलाड़ी कुमार की एक और फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होने वाली है. लेकिन आज हम आपको अक्षय की फिल्म नहीं बल्कि उनकी लाइफ से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. ये एक ऐसा शॉकिंग किस्सा है, जिसके बारे में कम लोगों ने ही सुना होगा. लेकिन अक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इसका खुलासा किया था.

सेलिब्रिटीज की तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है और कई बार उनको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. अक्षय कुमार के साथ भी एकबार कुछ ऐसा ही हुआ था जब उनके एक सिरफिरे फैन ने एक्टर के साथ खतरनाक हरकत कर दी थी. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

जब फैन ने अक्षय को मार दी ब्लेड

अक्षय कुमार जब फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के लिए रणवीर अलहाबादिया के पॉडकास्ट शो पर पहुंचे थे तब उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. अक्षय ने जब इस किस्से के बारे में बताया तो रणवीर समेत टाइगर भी शॉक रह गए थे. रणवीर अलहाबादिया ने उनसे पूछा था कि सबसे अजीब फैन इंटरेक्शन कौन सा है? इसपर अक्षय ने बताया था, “एक बार भीड़ में मैं अपने फैन्स से मिल रहा था. तभी मैंने एक फैन से हाथ मिलाया और इसके बाद मैं दूसरे फैन्स से हाथ मिलाने लगा. तभी मुझे मेरे हाथ में खून-खून नजर आया. दरअसल जिस फैन से मैंने हाथ मिलाया था वो अपने नाखून के बीच में ब्लेड छिपाकर लाया था. वही ब्लेड उसने हाथ में मार दिया और मेरा खून बहने लगा, लेकिन मुझे चोट का एहसास थोड़ी देर से हुआ था.”

किन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 24 जनवरी को उनकी मूवी ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अक्षय कुमार अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ के लिए भी सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं और मूवी में वामिका गब्बी, तब्बू, परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव नजर आने वाले हैं. इस मूवी की शूटिंग जयपुर की एक ऐतिहासिक जगह पर हो रही है. खबरों की मानें तो भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.

Similar News