अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ समेत ये हैं इंडिया की सबसे लंबी फिल्में
पैन इंडिया फिल्मों का रनटाइम आम बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा होता है. गुरुवार 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने जा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भी अपने रनटाइम को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म तीन घंटे से ज्यादा लंबी है. ऐसे में आइए आज आपको कुछ और इसी तरह की फिल्मों के बारे में बताते हैं, साथ ही ‘पुष्पा 2’ के फाइनल ड्यूरेशन के बारे में भी जानते हैं.
1. एनिमल
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट का था. अब तक रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्मों में ये सबसे बड़ी फिल्म है.इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने बताया था कि असल में जब उन्होंने ये फिल्म देखी थी तब पूरी फिल्म 3 घंटे 49 मिनट की थी. लेकिन फिर इसे एडिट किया गया और फिल्म का रनटाइम कम हुआ.
2. पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट का है. इससे पहले खबरें आई थीं कि ये फिल्म 3 घंटे 15 मिनट की होगी. लेकिन अब सेंसर बोर्ड की तरफ से पूरी 3 घंटे 21 मिनट (201) की फिल्म U/A सर्टिफिकेट के साथ पास की गई है. यानी 101 मिनट इंटरवल से पहले और 100 मिनट इंटरवल के बाद देखने को मिलेगा.
3. GOAT
थलपति विजय की फिल्म ‘GOAT’ का स्क्रीन टाइम 3 घंटे 3 मिनट का था. तमिल में बनी इस फिल्म को भी 5 भाषा में डब करके पैन इंडिया रिलीज किया गया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘GOAT’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
4. RRR
फिल्मफेयर से लेकर ऑस्कर तक हर अवार्ड फंक्शन में अपनी धूम मचाने वाली एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का रनटाइम 3 घंटे 2 मिनट का था. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे.
5. कल्कि 2898 एडी
रनटाइम के मामले में प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ 5वें नंबर पर है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 3 घंटे 1 मिनट लंबी थी. प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी इस फिल्म में नजर आए थे.
6. कंगूवा
हाल ही में रिलीज हुई ‘कंगूवा’ तमिल एक्टर सूर्या की पहली पैन इंडिया फिल्म है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई. ये फिल्म तीन घंटे लंबी थी. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और एक्टर बॉबी देओल भी नजर आए. बॉबी ने विलेन का रोल किया.