अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले वरुण धवन क्या करने वाले हैं?
क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में वरुण धवन का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. 25 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने के लिए तय है. उनके फैन्स इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस पिक्चर में वरुण का ऐसा अवतार दिखने वाला है, जैसा पहले कभी नहीं दिखा. इसमें वो भरपूर एक्शन करते नजर आने वाले हैं. अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है.
4 नवंबर को मेकर्स ने टेस्टर कट के नाम से ‘बेबी जॉन’ का टीजर वीडियो रिलीज किया था. फैन्स की तरफ से उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं अब मेकर्स इस फिल्म का ट्रेलर लेकर आने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक खबर की मानें तो इसका ट्रेलर 4 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. यानी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले. ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
दिसंबर महीने की दो बड़ी फिल्में
‘पुष्पा 2’ और ‘बेबी जॉन’ दिसंबर महीने की दो सबसे बड़ी फिल्में हैं. एक पिक्चर महीने की शुरुआत में लोगों को एंटरटेन करेगी तो वहीं दूसरी फिल्म महीने या फिर यूं कहे कि साल 2024 के आखिर में लोगों का मनोरंजन करेगी.
‘बेबी जॉन’ को साउथ के डायरेक्टर कलीस ने बनाया है. वहीं एटली, जो शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ बनाने के लिए जाने जाते हैं, वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वरुण के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं.
ये दो एक्टर भी ‘बेबी जॉन’ का हिस्सा
वरुण धवन के अलावा बॉलीवुड के दो और बड़े एक्टर भी ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं. पहला नाम जैकी श्रॉफ का है, जो इसमें विलेन का रोल करने वाले हैं. फिल्म के टीजर में उनकी झलक दिखी थी. उनका लुक काफी खूंखार था. दूसरा नाम सलमान खान का है. समलान इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि उनके सीन खास एटली ने डिजाइन किए हैं.