राकेश रोशन ने डायरेक्शन से रिटायरमेंट कंफर्म करने के बीच, ऋतिक की ‘कृष 4’ पर दिया बड़ा हिंट, डिटेल्स इनसाइड

By :  vijay
Update: 2024-11-18 18:51 GMT

राकेश रोशन ने हाल ही में अपनी साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ के री-रिलीज की अनाउंसमेंट की थी. शाहरुख-सलमान स्टारर यह कल्ट क्लासिक फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब निर्देशक ने दो और बड़ी अनाउंसमेंट की है. दरअसल, राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वह डायरेक्शन से रिटायरमेंट ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही वह ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ को प्रोड्यूस करेंगे. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

राकेश रोशन ने कृष 4 पर दी बड़ी अपडेट

राकेश रोशन ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट और कृष 4 पर बड़ी अपडेट दी है. यहां उनसे सवाल किया गया कि वह अगली कौन सी फिल्म डायरेक्ट करेंगे और कृष 4 पर क्या अपडेट है? इसपर उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि मैं आगे कोई निर्देशन करूंगा, लेकिन मैं निश्चित रूप से कृष 4 की घोषणा जल्दी करने वाला हूं.’ मालूम हो कि राकेश रोशन अपने बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.

ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. ऋतिक रोशन आखरी बार दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ फिल्म में नजर आए थे. अब कृष 4 पर अपडेट मिलने के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.

Similar News