9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी, अपनी कमबैक फिल्म में इस एक्ट्रेस संग दिखेंगे आमिर खान के भांजे इमरान खान
आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने फिल्मी करियर में ‘लक’ और ‘जाने तू या जाने न’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्हें पर्दे पर काफी पसंद भी किया जाता था. हालांकि, साल 2015 में आई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के बाद से वो पर्दे से दूर हो गए. अब 9 साल बाद वो कमबैक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
डायरेक्टर दानिश आलम एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं, जिसमें इमरान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. लंबे समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है. अब इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट है कि इस पिक्चर के लिए एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई. वो एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हैं. वो इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी और इमरान के अपोजिट दिखेंगी.
कब शुरू होगा फिल्म का नाम?
ये नेटफ्लिक्स की फिल्म है. हालांकि, अभी इसका नाम फाइनल नहीं है. पीपिंगमून की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी भूमि ने इस फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किए हैं, लेकिन वो इस फिल्म का हिस्सा होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि वो इस पिक्चर के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
सुहानी कंवर स्क्रिप्ट तैयार करने का जिम्मा संभाल रही हैं. ये फिल्म अभी राइटिंग फेज में है. माना जा रहा है कि अगले महीने तक स्क्रिप्ट का फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा. उसके बाद फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि मार्च 2025 में इस पिक्चर की शूटिंग शुरू हो सकती है.
इस फिल्म से इमरान ने किया था डेब्यू
बहरहाल, अब देखना होगा कि इमरान की ये कमबैक फिल्म कब तक रिलीज होती है. उन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 2008 में शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ थी, जिसमें उनके साथ जेनेलिया दिखी थीं. इस फिल्म के जरिए इमरान रातोंरात छा गए थे. उसके बाद उन्होंने ढेरों फिल्में की, लेकिन फिर फिल्मों से दूर हो गए. अब फैन्स उनके कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं.