रोंगटे खड़े कर देगी करीना कपूर की मिस्ट्री थ्रिलर, क्रिटिक्स ने दिए इतने रिव्यू

By :  vijay
Update: 2024-09-11 19:00 GMT

करीना कपूर खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म द बकिंघम मर्डर्स की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हंसल मेहता की ओर से निर्देशित ये फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मिस्ट्री थ्रिलर को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बीते दिनों मुंबई में द बकिंघम मर्डर्स की स्क्रीनिंग हुई थी. अब इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है.

द बकिंघम मर्डर्स का पहला रिव्यू आउट, जानें फिल्म को मिले कितने स्टार्स

एक्स पर एक फिल्म क्रिटिक्स ने करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स का रिव्यू किया और इसे 4/5 रेटिंग दी. उन्होंने लिखा, #द बकिंघममर्डर्स- पावरफुल फिल्म है. एक सिनेमैटिक जादू, जो दर्शकों को इमोशनल पंच देता है. हंसल मेहता के सूक्ष्म निर्देशन और #KareenaKapoorKhan के टूर-डे-फोर्स परफॉर्मेंस चार चांद लगाती है.

क्या मस्ट वॉच है करीना कपूर की फिल्म

पर्सनल ट्रेजडी और प्रोफेशनल उथल-पुथल से जूझ रही एक पुलिसकर्मी के रूप में, करीना ने बेहतरीन एक्टिंग की. उनका प्रदर्शन दिल दहला देने वाला है. कठिन सामाजिक मुद्दों और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपनी बेबाक नजर के साथ, द बकिंघम मर्डर्स पूरी तरह से रहस्य सिनेमा प्रेमियों के लिए है !! मस्ट वॉच

हंसल मेहता की फिल्म की तुलना दर्शकों ने इस शो से की

द बकिंघम मर्डर्स का जब ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो कुछ दर्शकों ने फिल्म की तुलना एचबीओ की सीरीज Mare of Easttown से की थी. हालांकि निर्देशक हंसल मेहता ने सभी को किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित किया है और कहा है कि फिल्म अपनी खूबियों के आधार पर खरी उतरेगी. फिल्म में रणवीर बरार भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘द क्रू’ के बाद करीना की यह साल 2024 की दूसरी फिल्म है.

Similar News