महिला संघर्ष पर आधारित राजस्थानी फिल्म 'बैरण' कल होगी रिलीज

Update: 2025-09-18 18:34 GMT

भीलवाड़ा भाजपा प्रदेश महामंत्री भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा द्वारा बैरण फ़िल्म का पोस्टर विमोचन किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया ,नगर निगम महापौर राकेश पाठक, प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर ,कुलदीप शर्मा, गोपाल तेली, मुकेश सोनी, ऋतु शेखर शर्मा, नागेंद्र राव सहित सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

राजस्थानी फिल्म ‘बैरण’ 19 सितम्बर को भीलवाड़ा के आइनोक्स सिनेमा में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में भीलवाड़ा की प्रतिभाये भी है । राजस्थान की प्रसिद्द डांसर हंसा रँगीली और राखी रँगीली जो की भीलवाड़ा से ही है वो इसमे मुख्य भूमिका निभा रही है साथ ही भीलवाड़ा की ही कलाकार प्रतिष्ठा ठाकुर भी इस फिल्म में मुख्य खलनायिका का किरदार निभा रही है |

मूवी का डायरेक्शन जी. नटराज ने किया है तो इसके प्रोड्यूसर बेणी प्रसाद गुर्जर-अजय नटराज और क्रिएटिव डायरेक्टर डीडी गुप्ता हैं।

फिल्म में विशा पाराशर, संतोष कंवर, रिया सैनी, शिवराज गुर्जर, सिकंदर चौहान, मुकेश छैला, अभिषेक जांगिड़ और महेंद्र शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर प्रमोद आर्य हैं। डीओपी विकास सक्सैना हैं। एडिटर महेंद्र सिंह तंवर हैं और वीएफएक्स मुकेश खन्ना ने किया है।

ये फ़िल्म राजस्थान की एक ऐसी कुप्रथा पर आधारित है जिसके बारे में कोई बात भी नहीं करना चाहता है |

Similar News