2 करोड़ में बनी ये फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर, आमिर-माधुरी ने मिलकर मचाई तबाही

आमिर खान और माधुरी दीक्षित दोनों ही हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार्स में शामिल हैं. दोनों कलाकारों ने अपने फिल्मी करियर का आगाज 80 के दशक में किया था. इस दौरान दोनों को साथ में काम करने का मौका भी मिला था. आमिर अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही माधुरी के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ चुके थे.
आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने साल 1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल’ में काम किया था. दिल से दोनों फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. ये फिल्म सिर्फ 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतना ही नहीं आमिर और माधुरी की दिल उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई थी.
35 साल पहले आमिर-माधुरी ने मचाया था धमाल
आमिर ने 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ से डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म ने खूब सफलता हासिल की थी. वहीं माधुरी ने अपने फिल्मी करियर का आगाज साल 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से किया था. लेकिन एक्ट्रेस को पहचान नहीं मिल सकी. माधुरी को पहली बड़ी और खास पहचान 1988 की फिल्म ‘तेजाब’ से मिली थी जो ब्लॉकबस्टर रही थी.
आमिर और माधुरी का हाल ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद एक जैसा हो गया था. ‘कयामत से कयामत तक’ देने के बाद आमिर और ‘तेजाब’ के बाद माधुरी के खाते में फ्लॉप फिल्में आईं. लेकिन साल 1990 में दोनों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर सारी महफिल लूट ली. इस साल रिलीज हुई दिल के साथ इसके गाने भी काफी पसंद किए गए. फिल्म में सईद जाफरी और अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाया था. इसका डायरेक्शन किया था इंद्र कुमार ने.
2 करोड़ बजट, कमाए थे 17 करोड़
आमिर और माधुरी की फिल्म का बजट 2 करोड़ रुपये था. लेकिन लव स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धूम मचा दी थी. फिल्म ने अपने बजट से आठ गुना ज्यादा कमाई की थी. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
1990 की सबसे बड़ी फिल्म थी ‘दिल’
दिल ने कमाई के मामले में उस साल इतिहास रच दिया था. ये 1990 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनी थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर सनी देओल की ‘घायल’ और तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन की ‘आज का अर्जुन’ शामिल रही.