संजय दत्त ने फिर लिए फेरे, चौथी शादी कर ली?

By :  vijay
Update: 2024-10-10 08:48 GMT

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वैसे तो एक्टर सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी तस्वीरें जरूर वायरल होती रहती हैं. इस बीच इंटरनेट पर संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी मान्यता के साथ चौथी बार शादी करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग दंग हैं.

 

संजय दत्त की चौथी शादी

अभिनेता संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी. लेकिन साल 1996 में ऋचा को ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई. इसके बाद संजय ने 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी किया लेकिन यह भी शादी कम समय तक ही रहा. साल 2005 में संजय और रिया ने तलाक ले लिया. इसके बाद संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की. जिससे इस कपल को दो जुड़वां बच्चे भी हैं.

  फिर लिए सात फेरे

एक्टर संजय दत्त अक्सर अपनी पत्नी मान्यता के साथ अवॉर्ड फंक्शन या बॉलीवुड पार्टियों में नजर आ जाते हैं. इस बार संजय दत्त एक बार फिर मान्यता के साथ साथ फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में संजय दत्त ने भगवा रंग का धोती-कुर्ता पहना हुआ है और माथे पर तिलक लगाए हैं. जबकि मान्यता ने सिंपल सूट पहना है और माथे पर तिलक लगाया हुआ है. यह कपल चौथी बार शादी कर रहे हैं.




 संजय ने क्यों ली फिर सात फेरे

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त ने हाल ही में अपने घर में रेनोवेशन वर्क कराया जो जो कंप्लीट हो गया है. इसके बाद संजय ने पूजा रखी गई थी. इस दौरान उन्होंने पत्नी मान्यता के साथ ही चौथी बार भी शादी कर ली. याद दिलाते चलें कि संजय दत्त के तीन बच्चे हैं. उनकी पहली शादी से एक बेटी हैं त्रिशाला. जिनके साथ संजय दत्त फोटो भी शेयर करते रहते हैं.

Similar News