बेस्ट ऑफ लक निक्की' और 'थपकी प्यार की' जैसे शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस शीना बजाज इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में प्रेग्नेंट शीना बजाज ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।
लुक की बात करें तो बर्थडे गर्ल खूबसूरत पिंक कलर के गाउन में स्टनिंग लग रही हैं। इस गाउन में नेट के फैब्रिक के साथ रफल का वर्क किया हुआ था। शीना इस गाउन में अपना क्यूट सा बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं।इस गॉर्जीयस आउटफिट में शीना ने अपनी बेबी बंप के साथ कई अमेजिंग पोजेस से पिक्चर्स क्लिक करवाए हैं। इस खास मौके पर शीना की प्रेग्नेंसी ग्लो में और भी प्यारी दिख रही हैं।
एक तस्वीर में शीना अपने पैरेंट्स के साथ नजर आ रही हैं।