अब्दुल ने जेठालाल संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम प्रोफेशनल रिश्ता…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल की भूमिका निभाने वाले शरद सांकला को लेकर खबरें आई कि वह शो छोड़ रहे हैं. हालांकि एक्टर ने तुरंत क्लियर किया कि ये महज अफवाहें है और वह कभी भी इसे नहीं छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, असित कुमार मोदी ने उन्हें ये कैरेक्टर दिया है और दर्शकों ने इसे पॉपुलर बनाया. वह अंत तक काम करेंगे और सीरियल छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर क्या बोले शरद सांकला
शरद सांकला ने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब सिर्फ एक शो नहीं, दर्शकों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. हम उनके परिवार के सदस्यों की तरह हैं और हम चाहेंगे कि लोग हमें हमेशा की तरह प्यार करते रहें. हमें उनके आशीर्वाद की जरूरत है. हम दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अपना 100 परसेंट देंगे.
दिलीप जोशी और शरद किन शोज में एक साथ कर चुके हैं काम
शरद ने कहा, ”दिलीप जोशी मेरे पड़ोसी हैं. हम दोनों विले पार्ले में रहते हैं. हम 1996 से एक साथ काम कर रहे हैं. हमने पहली बार ‘कभी ये कभी वो’ नाम के एक शो में साथ काम किया था, जहां उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. दरअसल, असित कुमार मोदी उस शो के कार्यकारी निर्माता थे. उस समय, उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू नहीं किया था. बाद में, उन्होंने ‘हम सब एक हैं बनाई’, जिसमें एक बार फिर दिलीप जोशी भाई और मैंने साथ काम किया.”
दिलीप जोशी संग काम करने पर क्या बोले अब्दुल
शरद ने आगे कहा, ”हम एक-दूसरे को 20-25 साल से जानते हैं और हम दोनों एक ही उम्र के हैं, बस 20-25 दिन का फर्क होगा. मैं 60 साल का हूं और दिलीप भी. सेट पर हम प्रोफेशनल रिश्ता बनाए रखते हैं, लेकिन जब भी हम बाहर मिलते हैं तो दोस्त की तरह होते हैं. हम एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.”