'बिग बॉस 19' के फिनाले में सलमान खान का भावुक पल, धर्मेंद्र को याद कर छलकाईं आंखें

Update: 2025-12-07 18:34 GMT

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में होस्ट के तौर पर इस बार भी कमान सलमान खान ने संभाली। शो काफी रोमांचक रहा। इस बार की थीम अलग थी। 07 दिसंबर को शो का फिनाले एपिसोड काफी शानदार रहा। मगर, एक मौके पर सलमान खान ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को याद किया। मगर, उनका नाम लेते ही वे टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे।

 

रुंधे गले से बोले- 'कल उनका बर्थडे है'

सलमान खान ने कहा, 'मैंने पहली बार देखा है कि इस बार जितने मीम बने, रील बनी वो बहुत प्यारी थीं। उनका 24 नवंबर को निधन हो गया'। इतना कहते ही सलमान खान की आंखों से आंसू बहने लगे। रोते हुए रुंधे गले से सलमान ने आगे कहा, 'वो मेरे पिता के दोस्त थे। कल 08 दिसंबर को धरम जी का बर्थडे है। मेरी मां का जन्मदिन है'।

बोले- 'उनका परिवार कैसा फील कर रहा होगा'

धर्मेंद्र का नाम लेते हुए सलमान खान की आवाज भर्रा गई। उन्होंने खुद को संभालते हुए आगे कहा, 'गॉड ब्लेस यू धरम जी'। फिर शो के प्रतिभागियों से कहा, 'गॉल ब्लेस यू ऑल'। धर्मेंद्र का नाम लेते ही शो के सभी प्रतिभागी खडे़ हो गए। सलमान खान ने आगे कहा, 'अगर मैं ऐसा फील कर रहा हूं तो सनी बॉबी, एशा, हेमा जी, प्रकाश आंटी उनका परिवार कैसा फील कर रहा होगा'।

Similar News